News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 April 2022
मनोज पांडे नए भारतीय सेना प्रमुख, नरवणे की जगह लेंगे
नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल(Lieutenant General) मनोज पांडे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. 29वें सेना प्रमुख के पद पर पहुंचने वाले वो पहले इंजीनियर ऑफिसर हैं. अब तक इन्फैंट्री, आर्टिलरी और आर्मर्ड अधिकारी ही सेना प्रमुख बनते रहे हैं. वो मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एम.एम नरवणे की जगह लेंगे जो इसी महीने रिटायर हो रहे हैं.
पांडे LOC पर पराक्रम दिखा चुके हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान नियंत्रण रेखा(LOC) पर इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में बॉम्बे सैपर्स में कमीशन मिला था. उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है.
लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अभी थल सेना के उप-प्रमुख हैं. थल सेना का उप-प्रमुख बनने से पहले वह पूर्वी सैन्य कमांडर के रूप में कार्यरत थे. वह संयुक्त राष्ट्र के कई मिशनों में भी योगदान दे चुके हैं. वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ भी रहे.
मनोज पांडे का परिवार नागपुर से है. शुरुआती स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी जॉइन किया. NDA के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी जॉइन की. 3 मई 1987 को डेंटल कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट अर्चना सल्पेकर से शादी की.