News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 April 2022
गुरु तेग बहादुर जयंती, पीएम मोदी लाल किला भाषण
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने(PM Modi) सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर(Guru Tegh Bahadur Parkash Purab) पर लाल किले पर आयोजित एक समारोह में शिरकत की. देशवासियों को संबोधित किया. देश के विभिन्न हिस्सों से आए रागी और बच्चों द्वारा प्रस्तुत शबद कीर्तन को सुना. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया, सिख परंपरा के तीर्थों को जोड़ने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी करीब एक घंटे रहे.
पीएम मोदी ने कहा-औरंगजेब जैसे आतताइयों ने कई सिर कलम किए पर हमसे हमारी आस्था अलग नहीं कर पाए. लाल किला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है. जिसने गुरु तेग बहादुर की शहादत को भी देखा है. औरंगजेब की आततायी सोच के सामने गुरु तेगबहादुर जी, हिन्द दी चादर बनकर, एक चट्टान बनकर खड़े हो गए थे. गुरुजी के बलिदान ने भारत की अनेक पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए उसके मान-सम्मान के लिए जीने और मर-मिट जाने की प्रेरणा दी.
1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की जान लेने का आदेश दिया था.