News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 April 2022
हनुमान जयंती पीएम 108 फिट ऊंची प्रतिमा अनावरण
मोरबी: देशभर में हनुमान जयंती पर्व का उत्साह छाया. धूमधाम से पर्व मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस मूर्ति को बनने में 3 साल लगे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे. जयंती पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपूरी इलाके में पथराव की घटना सामने आई. पथराव में पुलिसकर्मी घायल हुए. हालाँकि हर जगह सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे.
पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, 'पवनपुत्र की कृपा हर किसी पर बनी रहे.' देश और दुनियाभर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. हनुमान वो शक्ति हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया.
भगवान हनुमान से संबंधित 4 धाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की जानी है. इस कड़ी में यह हनुमान की दूसरी मूर्ति है जो पश्चिम दिशा में स्थापित की गई. स्थापना मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई है. इस श्रृंखला की पहली मूर्ति वर्ष 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है. दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो चुका है.
इन दिनों देश में साम्प्रदायिक माहौल तनावपूर्ण है. मुंबई में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की, तो कर्नाटक में मंदिरों के आसपास से मुस्लिम दुकानदारों को हटाने और मुस्लिमों का बहिष्कार करने जैसे मामले सामने आए. बेंगलुरु में हिजाब पहनने को लेकर केस चल रहा है. अजान के खिलाफ हनुमान जयंती 2022 पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीस पाठ करने की बात कही गई. दोनों धर्म के लोगों के बीच तनाव की स्थिति, समुदाय के लोग कई बार एक दूसरे के सामने भी आ गए. बात चाहे राजस्थान के करौली की हो, बैंगलुरु की हो या फिर मध्य प्रदेश के खरगोन की हो. हर जगह स्थिति को कंट्रोल करने में प्रशासन को काफी चुनौती का सामना करना पड़ा. मध्य प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर रही.