Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 August 2022

सीएम शिवराज हर घर तिरंगा अभियान का आज से आगाज

हर घर तिरंगा आगाज

भोपाल: हर घर तिरंगा अभियान का आगाज शनिवार से हुआ. सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के जुमेराती पोस्ट ऑफिस में तिरंगा फहराया. जुमेराती डाकघर को तिरंगा रंग में आकर्षक ढंग से सजाया गया. मुख्यमंत्री ने जनता से तिरंगा अभियान को सफल बनाने अपने घर, दुकान पर तिरंगा लगाने की अपील की. 13 से 15 अगस्‍त तक घर-घर तिरंगा अभियान गति पकड़ रहा है.

इस दौरान 1.51 करोड़ तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहर देश में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद इस अभियान को सफल बनाने के लिए जमीन-आसमान एक कर दिया है. 2 दिन पहले उन्होंने बच्चों की क्लास ली. बड़े तालाब में क्रूज में बैठकर तिरंगा फहराया. आम जनता से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया था. आजादी मिलने के बाद भी देश की कुछ रियासतें भारतीय संघ में शामिल नहीं हुई. उनमें से एक रियासत भोपाल की भी थी. भोपाल की रियासत का भारतीय संघ में विलय 1 जून 1949 में हुआ. इसके लिए विलीनीकरण आंदोलन चला. इस आंदोलन के सेनानियों का योगदान अविस्मरणीय है. इसके प्रमुख नायकों में प्रो. अक्षय कुमार जैन, रामचरण राय, शंकरदयाल शर्मा, उद्धवदास मेहता, रतन दास गुप्ता, प्रेमनारायण श्रीवास्तव, बाल कृष्ण गुप्ता, ठाकुर लाल, शांति देवी, मोहिनी देवी, मथुरा बाबू आदि शामिल थे. दमन की कार्यवाही के बाद भी विलीनीकरण आंदोलन तेज होता गया. उस दौर में 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता सेनानियों ने जुमेराती उप डाकघर पर तिरंगा फहराया था. रायसेन जिले के बोरास में 5 युवक शहीद हुए. अंतत: भोपाल को नवाबी शासन से मुक्ति मिली.

इस अवसर पर महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा के साथ-साथ जिला कलेक्‍टर अविनाश लवानिया समेत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे. गायिका सुहासिनी जोशी ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम की प्रस्तुति दी. पुलिस बैंड ने संगीत दिया. मुख्यमंत्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के सेनानियों के परिजन को सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने उपस्थित नागरिकों को भारत माता की जय और वंदे-मातरम के नारे लगवाए. पुराने भोपाल शहर का जुमेराती क्षेत्र राष्ट्र भक्ति के स्वर से गूंज उठा.

हर घर तिरंगा अभियान रतलाम के अष्टकोणीय झाली तालाब में लहराया 22 हजार वर्गफीट लंबा तिरंगा. इंदौर में कपड़ा व्यापारी और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा. इंदौर में 8 हजार से ज्यादा लोगों ने मानव श्रृंखला के जरिए बनाया भारत का नक्शा. संत हिरदाराम नगर में आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लास, तिरंगा महारैली निकली. उज्जैन महाकाल सवारी मार्ग पर कलेक्टर और एसपी ने घोड़े पर सवार होकर तिरंगा अभियान का प्रचार किया. गंज बासौदा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रो ने रैली निकाली. स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा देश. स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन. अभियान को सफल बनाने जगह-जगह रैलियों का आयोजन. घरो पर लहराए तिरंगे झंडे.

धार के कारम बांध की स्थिति पर नजर रखने के लिए सीएम ने अपने गृह ग्राम जैत में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री वल्लभ भवन से धार के बांध के राहत कार्यों और वस्तुस्थिति की अधिकारियों से जानकारी लेते रहेंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus