News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 August 2022
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वायुसेना बचाव कार्य, सीएम शिवराज दौरा
गंजबासौदा: राज्य में लागातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ 39 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. बारिश थम गई है लेकिन नदी नाले उफान पर हे शहरो का गाँवों से सड़क संपर्क टूट गया है. ऊपरी अंचलों में हुई जोरदार बारिश के बाद बांधों के गेट खोल दिए गए हैं, जिसके चलते बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा. संजय सागर और सगड़ बांध के गेट खोले गए. इससे बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा. बासौदा-अंबानगर मार्ग स्थित पुल पर नदी का जल स्तर 40 फिट तक पहुंचा. गंज के समीप मुख्य सड़क मार्ग बेतवा के पानी डूबा. शासकीय सुभद्रा कन्या महाविद्यालय के पास आवासीय कालोनियां पूर्ण रूप से जलमग्न हो गई. सीएम से ग्राम सिरावदा-बिस्कावली मार्ग पर बड़े पुल के निर्माण कराए जाने की मांग की गई है. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का हवाई सर्वे किया. मंगलवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा पहुंचे. नाव से दौरा किया. बचाब अभियान में शामिल हुए, फंसे हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया. जिले में भारतीय वायुसेना ने अभियान चलाया. एयर फोर्स, NDRF, SDRF, ज़िला प्रशासन की टीम बचाव कार्य में लगे हैं.
सीएम शिवराज के निर्देश पर यहां वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर रेस्क्यू करने विदिशा जिले पहुंचे थे. जहां से 31 लोगों को एअरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिले में प्रशासन द्वारा कुल 1800 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अनेकों राहत शिविरों में इनके रहने खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. बासौदा में नवांकुर विद्यापीठ, शासकीय उत्कृष्ट उमावि, लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय, हितकारिणी धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था करा दी गई है. इसके अलावा बाढ़ प्रभावितों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतू चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है. सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा विदिशा जिले के कुरवाई, नटेरन, शमशाबाद, गंज बासौदा व विदिशा में बाढ़ प्रभावित लोगों को एअरलिफ्ट किया गया है.
विदिशा जिले के करीब 100 गाव टापू बने जिनमे रहत बचाव अभियान चलाया गया. वेतवा नदी उफान पर रही जिससे नदी कनारे बने घरो और खेतो में पानी भरा. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुए लेकिन बाढ़ से व्यापक आर्थिक बर्बादी हुई. सरकारी और निजी स्कूलो में कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया. बारिश के चलते प्रदेश के विदिशा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर के कई इलाके बाढ़ में घिर गए हैं. बारिश ने पिछले कई सालो को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सीएम ने कहा मेरे भाइयों-बहनों आप चिंता न करें, आपके साथ मैं और पूरी प्रदेश सरकार खड़ी है. बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद का ऐलान किया. लोगों की जिंदगी बचाना प्राथमिकता. विदिशा, गुना और राजगढ़ ज़िले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है.