News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 August 2022
कांग्रेस पार्टी का महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन
भोपाल: महंगाई-बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया. भोपाल में राजभवन घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका. इंदौर में कमिश्नर ऑफिस पर कांग्रेस नेत्रियां और नेता हाथों में नारों की तख्तियां और कांग्रेस झंडे लेकर ऑफिस पहुंचे प्रदर्शन किया. भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दिल्ली में काले कपडे पहने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया छह घंटे बाद छोड़ा. महंगाई पर प्रदर्शन के बीच रिजर्व बैंक ने 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया.
कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, ईडी कार्यवाही और रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर GST बढ़ाने के विरोध में आंदोलन किया. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैली निकाली और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. भोपाल में सुबह रोशनपुरा चौराहे से कांग्रेस नेता पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने जाने लगे तो बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, इधर कांग्रेसी राजभवन का घेराव करने पर अड़े हुए थे. करीब पौन घंटे के बाद आंदोलन खत्म हो गया. आंदोलन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विजयलक्ष्मी साधौ, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, गुड्डू चौहान मौजूद रहे.
कांग्रेस पार्टी ने काले कपडे पहनकर प्रदर्शन किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, राम मंदिर से कनेक्शन जोड़ा.