News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 August 2022
सीएम शिवराज प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए
भोपाल: देशभर में गणेशोत्सव पर्व की धूम. हर ओर गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे. बाजारों में मुर्तिया लेने भीड़ उमड़ी. सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को उत्सव की शुभकामनाए दी सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेने के लिए बाजार पहुंचे. भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा के पास से बप्पा की प्रतिमा खुली गाड़ी में लेकर सीएम आवास के लिए रवाना हुए, जहां घर अपने आवास पहुंचकर गणेशजी की स्थापना की. बीजेपी कार्यालय में प्रतिमा सजाई गई.
देशभर में आज से लेकर आने वाले 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी. एक ओर जहां कई पंडालों और घरों में गणेशजी की स्थापना हुई. पंडालो और घरो को आकर्षक रूप से सजाया गया. मंदिरों में साज सज्जा की गई.
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने इस खास मौके पर भोपाल के अटल पथ के पास गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे और सिर पर गणेश प्रतिमा रखकर घर के लिए रवाना हुए. इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खजराना गणेश मंदिर में पहुंचकर गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की और गणेशजी का आशीर्वाद लिया.
सीएम ने कहा कि कोविड के 2 साल के भयानक संकट के बाद इस बार हम बिना किसी प्रतिबंध के गणेश उत्सव आनंद एवं उत्साह से मनायेंगे. सबको सद्बुद्धि देने, सब पर कृपा की वर्षा करने वाले भगवान श्री गणेशजी का आनंद से पूजन होगा. उनकी भक्ति में मैं भी रम रहा हूं, आप भी रम जायें.