News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 August 2022
मप्र भाजयुमो का हरा-भरा मप्र अभियान, 75 लाख पौधे रोपेंगे
भोपाल: राज्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान शुरू किया. पार्टी के कार्यकर्त्ता 75 लाख पौधे रोपेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अभियान की शुरुआत की. इस महाअभियान के लिए प्रदेश स्तरीय संचालन समिति गठित की गई है जो वार्ड, मंडल, विधानसभा, एवं जिला प्रभारियों से समन्वय स्थापित करेगी. अभियान के अंतर्गत तीन चरणों में 75 लाख पौधे रोपे जाएंगे. टीटी नगर स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत हुई.
अभियान का पहला चरण 11 सितम्बर से शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक चलेगा. द्वितीय चरण 18 सितम्बर से शुरू होगा और 25 सितंबर को श्रद्धेय पं.दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस तक चलेगा. तृतीय चरण 26 सितम्बर से शुरू होगा और महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा.
सीएम शिवराज ने कहा भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, देश-दुनिया के प्रति जिम्मेदारी भी निभाती है. इस अभियान द्वारा मोर्चा कार्यकर्ता पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट का सामना करने के लिए 75 लाख पौधे रोपेंगे. भाजपा देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. पेड़ लगाना मेरे जीवन का हिस्सा और संस्कार बन गया है. मेरे दिन की शुरुआत पौधारोपण से होती है.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दुनिया का अग्रदूत बनकर उभरा है.
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार तथा भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित पार्टी नेताओं पौधे रोपे.