News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 August 2022 Updated: Aug. 29
बाढ़ से क्षतिग्रस्त बेतवा-अंबानगर पुल पर मरम्मत कार्य प्रारंभ
गंजबासौदा: जिले में दशको बाद बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा आई. जिसमे सैकड़ो सड़के और पुल-पुलिया पानी के उफान में डूब गए. इनमे से कई पुल-पुलिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. प्राकृतिक आपदा नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, जिला मार्ग, प्रधानमंत्री सड़क सहित ग्रामीण सड़कें बदहाल हुई. लोक निर्माण विभाग द्वारा गंजबासौदा बेतवा अंबानगर पुल पर रिपेयर कार्य किया गया. पुल लगातार पानी में डूबे रहने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
जिले में 7 पुल, 20 पुलियां और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई. क्षतिग्रस्त हुई सडको पुल पर ट्रैफिक को प्रतिबंधित किया गया. ऐसे में वाहनों को दूसरे लंबे मार्गो से लेकर जाना पढ़ रहा है. कई अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों पर राहगीरो को जोखिम का सामना करन पढ़ रहा है.
जिले में सड़क मार्गों और पुल-पुलियों को हुई क्षति की विभागवार रिपोर्ट शासन को सौपी गई. विदिशा अशोकनगर पुल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ. क्षतिग्रस्त पुलों से संबंधित मार्गों पर ट्रैफिक को कलेक्टर ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. बासौदा बेतवा पुल से केवल पैदल लोग ही निकल सकेंगे. वहीं पुल से गुजरने वाले सभी बड़े और भारी वाहनों को बेतवा बर्रीघाट से आना-जाना किया गया. आम लोग नदी के पास न जाए इसके लिए बेरिकेडस लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद रखा गया था.
गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते दिनों अति वर्षा की वजह से शहर के बीचों बीच से गुजरी पाराशरी नदी और बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ गया था. इस दौरान पुल के 25 फीट ऊपर से पानी बह रहा था. आम लोग नदी के पास न जाए इसके लिए बेरिकेडस लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद रखा गया था. इन 5 दिनों के दौरान शहर का सड़क संपर्क अंबानगर, सिरोंज से पूरी तरह टूटा रहा. लेकिन पुल से पानी नीचे होने के बाद अब इस पुल से केवल पैदल जाने वाले लोग ही निकल सकेंगे. बेतवा पर 3 सालों से नवीन पुल का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन इन तीन सालों के दौरान अभी तक इस पुल के पिलर भी पूरे नहीं बन सके हैं. यदि पुल समय रहते बन जाता तो आज आम लोगों को नदी के पानी कम होने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता और नदी के ऊफान पर रहने के बाद भी आम लोगों का आना जाना जारी रहता.