Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 August 2022

मालती राय ने भोपाल महापौर पद की शपथ ग्रहण की

मालती भोपाल महापौर शपथ

भोपाल: बीजेपी की विजयी प्रत्याशी मालती राय ने शनिवार को मेयर पद की शपथ ग्रहण की. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने महापौर सहित 85 पार्षदों को शपथ दिलाई. 85 वार्ड पार्षदों ने 17-17 के समूह में शपथ ग्रहण की. सीएम शिवराज ने 6 फ्लाइ ओवर बनाने का ऐलान किया. भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय करीब 1 लाख मतों से विजयी रहीं. इस प्रचंड जीत का पूरा श्रेय भोपाल की जनता को दिया. शपथ ग्रहण के बाद काम की शुरुआत से पहले महापौर श्री हनुमानजी के दर्शन करने गईं. आईएसबीटी पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मालती राय बोली आज से आपकी हर समस्या मेरी है
संकल्प 1. शहर के लिए ड्रेनेज और सीवेज का मास्टर प्लान बनाऊंगी ताकि शहर में जलभराव की समस्या ना हो.
संकल्प 2. अमृत योजना के माध्यम से बल्क की जगह व्यक्तिगत कनेक्शन उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी.
संकल्प 3. जैसा कि मैंने पहले वादा किया था कि शहर की बहन बेटियों के लिए मैं एक महिला हेल्पलाइन नंबर जारी करूंगी.
संकल्प 4. एक अलग से शिकायत निवारण हेल्पलाइन शुरू होगी जो बहुत लोगों की समस्याएं दूर करेगी.
संकल्प 5. शहर में नए हॉकर्स कॉर्नर चिह्नित करके रोजगार की व्यवस्था होगी.

मुख्यमंत्री ने महापौर, पार्षदों को नसीहत दी कहा
जनता ने उन पर बड़ा भरोसा किया है, उनका विश्वास टूटने मत देना.
लोगों को पानी के लिए ङ्क्षसगल कनेक्शन देने की योजना शुरू करें.
विकास के कार्य गुणवत्ता व ईमानदारी के साथ पूरे कराएं.
पार्षदों को सीख दी कि वह विनम्र बनें. जनता ने उन्हें वोट दिया है, उसका कभी अपमान नहीं करें, समस्या सुनें.
पहली बार पार्षदी तो मिल जाती है, लेकिन दूसरी बार पार्षद बनना बड़ी बात है.

नगर निगम शपथ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल भाजपा विधायक व अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित थे. सीएम ने नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी. पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले, कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच की लोड टेस्टिंग की गई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus