News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 December 2022
DRDO द्वारा विकसित अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण
बालासोर: भारत ने अग्नि-5 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को सफल नाइट ट्रायल किया. इसकी मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर है. अग्नि-5 को स्वदेशी रक्षा विशाल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है. इसका परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमान ने ओडिशा तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से किया. सफल परीक्षण से तवांग में संघर्ष के बाद ड्रैगन को भारत का कड़ा संदेश दिया. वहीं भारतीय वायुसेना ने राफेल और सुखोई-30 एमकेआई जैसे फ्रंटलाइन लड़ाकू विमानों के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हवाई युद्धाभ्यास शुरू किया.
अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु ताकत से सक्षम है. कथित तौर पर सफ़लतापूर्वक परीक्षण किया गया. अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद अब इसकी पहुंच चीन के प्रमुख शहरों तक है. अग्नि-IV की रेंज 4 हज़ार किलोमीटर तक है जबकि अग्नि-III 3 हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है. जून में, भारत ने परमाणु-सक्षम अग्नि-IV का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. मई में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को सुखोई लड़ाकू विमान से टेस्ट फ़ायर किया गया था. अप्रैल में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के एंटी-शिप वर्ज़न को भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमांड ने मिलकर टेस्ट किया था.
अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल अपने पिछले प्रारूपों की तुलना में हल्की है. साथ इस मिसाइल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. मिसाइल बनाने में इस्तेमाल की गई नई तकनीकों और उपकरणों की जांच करने के उद्देश्य से ही यह परीक्षण किया गया था. अग्नि-5 मिसाइल 1500 किलोग्राम तक के परमाणु हथियार अपने साथ ले जा सकती है. इसका वजन करीब 50 हजार किग्रा है. मिसाइल 1.75 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर है.