News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 December 2022
अर्जेंटीना बना फीफा 2022 चैंपियन, फाइनल में फ्रांस हारा
नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शानदार समापन हुआ. अर्जेंटीना वर्ल्ड चैम्पियन बना, फ्रांस को हराकर इतिहास रच दिया. वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है. निर्धारित समय तक दोनों टीमे 2-2 से बराबर थी. मैच को एक्स्ट्रा टाइम के लिए बढ़ाया गया. 108वें मिनट में मेसी ने गोल दागते हुए टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई तो पेनल्टी पर गोल दागते 118वें मिनट में स्कोर दोनों का 3-3 से बराबर हो गया. फाइनल में दोनों टीमो ने शानदार खेल दिखाया. जीत का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ. अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में शानदार अंदाज में 4-2 से हराया. फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट मिला. उन्होंने खेल के दौरान 8 गोल किए थे. इस फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल से नवाजा गया है. जिन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से पारी खेली थी. उन्होंने खेल के दौरान 7 गोल और 3 असिस्ट किए थे. Fifa World Cup में अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव से नवाजा गया है. उन्होंने खेल के दौरान 2 पेनल्टी शूटआउट में बेहतरीन गोलकीपिंग से टीम को जीत दिलाई. अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज को फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
कब कौन बना चैंपियन
- अर्जेंटीना (1978, 1986, 2022)
- ब्राजील (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)
- जर्मनी (1954, 1974, 1990, 2014)
- इटली (1934, 1938, 1982, 2006)
- फ्रांस (1998, 2018)
- उरुग्वे (1930, 1950)
- इंग्लैंड (1966)
- स्पेन (2010)
अर्जेंटीना की तरफ से लियोनेल मेसी (गोल), पाउलो डाइबाला (गोल), लिएंड्रो पैराडोस (गोल), गोंजालो मोंटिएल (गोल) ने गोल दागे और टीम को जीत दिलाई.
भारत से बॉलीवुड की कई हस्तियां फाइनल मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए कतर पहुंचे.