Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 December 2022

जहरीली शराब सेवन 27 मौत, बीजेपी-नीतिश आमने सामने

जहरीली शराब 27 मौत

छपरा: बिहार में सोमवार की रात जहरीली शराब पीने से 27 की मौत हुई. कई की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती. शराब सेवन से सारण (छपरा) में लोगों की मौत हुई. बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी घटने की शिकायत भी की है. ग्रामीणों ने शव रखकर स्टेट हाईवे को जाम किया. मौत को लेकर सियासी हमले तेज नीतीश कुमार और बीजेपी आमने-सामने है. विधानसभा के अंदर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई.

बीजेपी विधायकों का एक दल छपरा का दौरा करेगा. पीड़ितों से मुलाकात करेगा, उनकी परेशानियों को समझेगा. जिन लोगों की मौत हुई है, उन्होंने शराब का सेवन किया था. पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है.

नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बिहार में शराबबंदी हमेशा सवालों के घेरे में रही. अगस्त में सारण जिले के मसरख और मरौरा गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की जान चली गई थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से नवंबर तक बिहार में जहरीली शराब से 173 लोगों की मौत हुई है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus