News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 December 2022
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी विवादित बयान
दमोह: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मंगलवार को गिरफ्तार हुए. पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेजा. पन्ना पुलिस में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. राजा पटेरिया को हटा में उनके निवास से सुबह 7 बजे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें पन्ना जिले की कोर्ट में पेश किया गया.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने 'पीएम की हत्या' को लेकर विवादित बयान दिया था. पटेरिया का वीडियो वायरल होने के बाद पन्ना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पन्ना जिले के पवई में आदिवासियों के बीच पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तत्पर रहो की बात कहने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तक ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की.
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर जो पूर्व में धारा लगी थी, उसमें दो और धाराएं 115 व 117 बढ़ाई गई हैं. किसी अपराध को उकसाने के आरोप में धारा 115 लगाई जाती है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने पुतला जलाया.
वहीं, विवाद बढ़ने के बाद पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि हत्या का मतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराना. मैं गांधीवादी विचारधारा का व्यक्ति हूं, किसी की हत्या की बात नहीं सोच सकता हूं. मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. सफाई के बाद भी बीजेपी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही थी.
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पटेरिया को नोटिस दिया है. संगठन ने उनके बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय माना है. नोटिस का उत्तर उन्हें तीन दिन में देने के लिए कहा है. यदि वे उत्तर नहीं देते हैं या वह संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा सकती है.