Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 December 2022

वेदांत आश्रम श्रीराम कथा, लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन

राम कथा कलश यात्रा

गंजबासौदा: शहर में रविवार को तीन शोभायात्रा निकाली गई. स्वामी रामकमलदास जी महाराज की राम कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई. कथा के पहले दिन डॉक्टर राम कमल वेदांती ने कहा- श्रीराम कथा जीवन में आदर्श का भाव जगाती है. वेदांत आश्रम में यह आठवां श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. श्रीराम कथा 4 दिसंबर से प्रारंभ होकर 14 दिसंबर तक दोपहर 12 से 4 बजे तक होंगी.

राम कथा कलश यात्रा

श्री राम कथा के श्रवण से मनुष्य में अच्छे आचरण-विचार आते है. कथा जीवन जीने की प्रेरणा व सामाजिक समरसता का भाव जगाती है. श्री रामकथा के शुभारंभ में गोस्वामी तुलसीदास जी ने अद्भुत मंगलाचरण किया है. वैसा अन्य ग्रंथो में नहीं है. गोस्वामी जी ने प्रारंभ में अपने गुरु तथा माता-पिता को वेदित कर उनकी श्रेष्ठता को दर्शाया है. महाराज ने बताया कि मनुष्य सदैव अच्छे लोगों की संगति में रहना चाहिए.

वही दूसरी शोभायात्रा तारण-तरण जैन समाज द्वारा पालकी चल समारोह निकाला गया. चांदी की पालकी में तारण समाज ने 14 ग्रंथो की शोभायात्रा निकाली. संत श्री तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली. पालकी शोभा यात्रा तारण-तरण जैन चैत्यालय बरेठ रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए धुसरपुरा स्थित श्री तारण तरण जैन चैत्यालय पहुंची. यहां मंदिर विधि तारण झूला और पात्र भावना के साथ चल समारोह का समापन हुआ. चल समारोह में अन्य क्षेत्रों से आए जैन धर्म के श्रद्धालु शामिल हुए. जगह-जगह आरती और पूजन हुआ.

शहर के नवांकुर स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सेना में सूबेदार मेजर से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे वीके दीक्षित का नगर में पूर्व सैनिक संगठन व नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. भारत माता की जय के नारों से स्टेशन परिसर गूंजा. वाहन रैली के साथ उनको घर तक लेकर आए. नवांकुर विद्यालय परिवार द्वारा नगर के पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus