News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 December 2022
उज्जैन महाकाल मंदिर मोबाइल पूर्णता बैन, 200 रू जुर्माना
उज्जैन: विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में मंगलवार से मोबाइल ब बैग ले जाने को पूर्णतः बैन किया गया. पहले ही दिन नियम तोड़ने पर मंदिर प्रबंधन समिति ने जुर्माना वसूल किया. आज पहले ही दिन कुछ श्रद्धालु चालाकी से अपना मोबाइल अंदर ले गए तो उन पर तुंरत 2-2 सौ रुपए का फाइन लगाया गया. मोबाइल व बैग रखने के लिए मंदिर के मानसरोवर द्वार, 4 व 5 नंबर प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार और मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने करीब 10,000 लॉकर व्यवस्था की गई है. यह प्रतिबंध मीडिया, मंदिर कर्मी, पुजारियों सहित तमाम VIP, VVIP व मंदिर के जिम्मेदार कर्मचारियों पर भी लागू होता है. अगर किसी को मोबाइल अंदर लेकर जाना है तो मंदिर प्रशासक कार्यालय से अनुमति लेना होगी.
पहले दिन श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. नए नियम से कुछ श्रद्धालु खुश है तो कुछ संतुष्ट नहीं. अब पुजारी जजमानों से सीधा मोबाइल संपर्क नहीं कर पाएंगे दक्षिणा ऑनलाइन नहीं ले पाएंगे. हर कार्य अब नगद राशि के रूप में करना होगा.
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल जमा करवाने के बाद मिलने वाली रसीद टोकन अगर गुम होता है, तो श्रद्धालु मंदिर प्रशासक कार्यालय में इसकी शिकायत करें. जहां पर मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाएं. मंडी समिति मोबाइल कलर, मोबाइल ईएमआई बिल मॉडल नंबर व अन्य पूरे डाटा को सॉफ्टवेयर में वेरीफाई करेगी और सुरक्षित रूप से उसका मोबाइल मालिक को लौटा दिया जाएगा.
महाकालेश्वर मंदिर में बीते कुछ समय से फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में वहां तैनात दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाया था. उसके बाद मंदिर समिति ने बैठक कर निर्णय लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. 3 प्रमुख द्वारों पर मोबाइल लॉकर बनाए गए है.