News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 December 2022
एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा, टाइम-टेबल घोषित
भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया. माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिम) ने शिक्षा सत्र 2022-23 की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी शुक्रवार को घोषित कर दी है. एमपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से आरंभ होंगी. एमपी बोर्ड हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से होगा.
दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा और पहला पेपर हिंदी का होगा. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा मंडल सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले सुबह आठ बजे पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय 8:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा.
बोर्ड ने हाईस्कूल-हायर सेकंडरी के नियमित और स्वाध्यायी छात्रो के साथ ही दृष्टिहीन और दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है.