News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 December 2022
शाहरुख की विवादित फिल्म पठान, ICE टेक्नोलॉजी साथ
मुंबई: विवादों से घिरी फिल्म पठान भारत में ICE फॉर्मेट के साथ रिलीज होंगी. इस फिल्म के साथ पहली बार इस फार्मेट में इंडिया में पहली फिल्म रिलीज होंगी. बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर शाहरुख़ खान की सफल वापसी के लिए फिल्म पठान के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान 4 साल बाद पड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यश राज फिल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा है कि इस तकनीक को PVR सिनेमा की मदद से भारत में लाया जाएगा.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान में शाहरुख के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब एक महीने का ही समय बचा है. पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान की कोई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है. फिल्म के गाने बेशरम रंग मौजूदा समय में गलत कारणों से चर्चा में हैं. फैंस से लेकर आलोचकों, राजनेताओं और उलेमाओं तक सभी इस फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
फिल्म के मेकर्स ने इसे ICE(Impressive Cinema Experience) फॉरमेट से रिलीज करने का फैसला लिया है. ICE तकनीक में फिल्म देखना IMAX और 3D से बिल्कुल अलग अनुभव देता है. अब तक के नॉर्मल सिनेमाघरों से बिलकुल अलग होगा. ICE फॉरमेट में जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसमें सामने के स्क्रीन के अलावा साइट पैनल्स भी होते हैं. जिसमें सामने के अलावा साइट में स्क्रीन होना दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह से खुद के होने का अहसास कराता है. देखने वालों को लगता है जैसे वो खुद इस फिल्म का हिस्सा हैं.
आईसीई फॉर्मेट ने भारत में दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ शुरुआत की थी. फिलहाल इस फॉर्मेट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में लगी हुई है और अब पठान इस फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होने वाली है.