News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 December 2022
पन्ना टाइगर रिजर्वं, बाघ का शव पेड़ से लटकते मिला
पन्ना: पन्ना में बाघ का शिकार जंगल में टाइगर का शव फंदे से लटका मिला. बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना में करीब दो साल का नर बाघ पेड़ के फंदे से लटकता हुआ पाया गया. शिकार की खबर से इलाके में सनसनी फैली. सीएम शिवराज सिंह ने आपात बैठक बुलाई. देश के टाइगर स्टेट में टाइगर असुरक्षित है हालत चिंतनीय. आशंका है कि शिकारियों ने बाघ का शिकार किया है. घटना के बाद से वन अमले में हड़कंप मच गया है.
मध्यप्रदेश के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल में एक बाघ का शव बरामद हुआ है. बाघ का शव करीब 5 दिन पुराना है जो फंदे से झूलता पाया गया है. मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट में शिकारियों द्वारा की गई घटना निंदनीय है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की और बाघ के लिए दुःख व्यक्त किया. साथ ही अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है.
अफसरों ने बताया कि शायद यह पहला मौका है जब इस तरह बाघ की हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले की जांच बारीकी से करवाई जा रही है. शिकारियों तक पहुंचने सतना और पन्ना की डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक में सीएस, डीजीपी, एसीएस फॉरेस्ट, हेड ऑफ फॉरेस्ट, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समेत सागर कमिश्नर, आईजी, पन्ना कलेक्टर, एसपी और डीएफओ शामिल हैं. सभी अफसर पन्ना से वर्चुअली जुड़े हैं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा टाइगर के मामले में सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. सांसद ने पन्ना कलेक्टर, एसपी और वन विभाग के अफसरों से चर्चा की है और रिपोर्ट मांगी है. पन्ना टाइगर रिजर्व में 75 बाघ हैं. मध्यप्रदेश को 526 बाघ के साथ टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. प्रदेश को ये तमगा दिलाने में पन्ना टाइगर रिजर्व का अहम योगदान है.