News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 February 2022
अहमदाबाद धमाके के 38 दोषियों को सजा-ए-मौत
अहमदाबाद: साल 2008 के ब्लास्ट केस में 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई. देश के इतिहास में पहली बार इतने लोगो को फांसी की सजा सुनाई गई. ब्लास्ट केस के 11 अन्य आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जिले की एक विशेष अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है. दोषियों को 13 साल बाद सजा सुनाई गई है.
इससे पहले अहमदाबाद विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 8 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था. इस मामले में फैसला 9 फरवरी को ही आना था, लेकिन बचाव पक्ष के वकील ने मामले में कुछ दस्तावेज देने के लिए समय मांगा था.
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इस हमले में 56 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 200 लोग घायल हो गए थे. इन 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
सिलसिलेवार धमाके भीड़-भाड़ वाली जगहों पर दहशत फैलाने के इरादे से किए गए थे. विस्फोट से कुछ मिनट पहले ई-मेल किया था, जिसमें कथित तौर पर 'इंडियन मुजाहिदीन' ने धमाकों की चेतावनी दी थी. 30 आतंकी तुरंत गिरफ्तार हो गए थे. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े लोगों ने साल 2002 में गुजरात दंगों(गोधरा कांड) का बदला लेने के लिए इन हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मारे गए थे.