Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 February 2022

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, आम जनता को खोला

मुगल गार्डन दीदार खोला

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम जनता के लिए खोला गया. रंग बिरंगे फूलों को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे है. दीदार करके लोगों के चेहरे खिले. 12 फरवरी 2022 से 16 मार्च 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला(Open) रहेगा. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर बुकिंग होगी. राष्ट्रपति ने 'उद्यानोत्सव' का शुभारंभ किया. गार्डन सोमवार को छोड़कर रोज खुलेगा. कोरोना की वजह से मुगल गार्डन बंद कर दिया गया था.

नेचर लवर्स(Nature Lovers) के लिए अच्छी खबर मुगल गार्डन(Mughal Garden) खुला. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार घूमने के लिए पहले से बुकिंग करनी होगी. प्रीबुकिंग(Pre-Booking) कराने पर ही गार्डन में प्रवेश(Entry) की अनुमति मिलेगी. एहतियात के तौर पर वॉक-इन एंट्री की अनुमति नहीं दी गई है. हर साल बसंत ऋतु में इस गार्डन को जनता के लिए खोला जाता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अक्सर अपनी पत्नी के साथ मुगल गार्डन में आते हैं.

पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों(Precautionary Measures) के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डन में नहीं जा सकेंगे. इस साल आकर्षण(Attraction) का मुख्य केन्द्र 'उद्यानोत्सव'(Garden Festival) है. इसमें फरवरी के अंत तक 11 प्रजाति के ट्यूलिप(Species Of Tulips) खिलेंगे. गार्डन 15 एकड़ में फैला है. गुलाब की 135 वैराइटी है. 10 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus