News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 February 2022
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, वापिसी के लिए रोमानिया पहुंचे
नई दिल्ली: यूक्रेन युद्ध संकट के दौरान वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापिसी के प्रयास तेज. रोमानिया और हंगरी बॉर्डर के रूट से निकालने की तैयारी. 470 से ज्यादा भारतीय छात्र यूक्रेन से निकले, बसों से रोमानिया पहुंचे. इसके बाद वहां से उनको विमान के जरिए भारत लाया जाएगा. पोरबने-सिरेट बॉर्डर के जरिए रोमानिया में प्रवेश किया. छात्रों को वापस लाने के लिए परिजनों ने प्रदर्शन किया. रूसी हमले के बाद भारत वहां से अपने नागरिकों को निकालने में जुट गया है. यूक्रेन ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. भारत के करीब 20000 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए और रूसी सेना के हो रहे हमलों के बीच वहां भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.
भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की. पासपोर्ट अपने साथ रखें, कैश यूएस डॉलर में किसी आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखें. कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट रखें यदि उपलब्ध है. इंडियन फ्लैग प्रिंट आउट कर लें और स्थाई रूप से अपने यात्रा करते समय वाहनों-बसों पर चिपका निकलें. भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पश्चिमी यूक्रेन के लीव और चेर्निवित्सी शहरों में कैम्प कार्यालय स्थापित किया ताकि वहां से भारतीयों को हंगरी, रोमानिया और पोलैंड के लिए पारगमन सुविधा प्रदान की जा सके. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया में 4 स्थान स्थापित किए हैं.
यूक्रेन में फंसे हुए अन्य भारतीय छात्रों का कहना है कि उनके पास भोजन और पीने का पानी सीमित मात्रा में है. बिजली की आपूर्ति कभी भी बाधित हो सकती है और नेटवर्क कभी भी जा सकता है. यूक्रेन से राजस्थान के 17 विद्यार्थी गुरूवार सुबह दिल्ली पहुंचे. संयुक्त राष्ट्र ने बताया यूक्रेन से पिछले 48 घंटों में 50 हजार से ज्यादा नागरिकों का पलायन हो चूका है.
गौरतलब है कि यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की, युद्ध रोकने की अपील की है. EU का फैसला राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव की यूरोप में मौजूद तमाम संपत्तियां फ्रीज होंगी. चैंपियंस लीग फाइनल के साथ दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी छिनी, फुटबॉल मैदान पर विरोध हुआ. रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हुए. रूस यूरोप के अग्रणी मानवाधिकार संगठन से निलंबित हुआ. शतरंज फेडरेशन काउंसिल(एफआईडीई) ने फैसला किया है कि 44वां शतरंज ओलंपियाड रूस में आयोजित नहीं होगा.
रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं. रूस का दावा- एयरफील्ड कब्जाने के दौरान यूक्रेन के 200 से अधिक सैनिक मार गिराए.