News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 February 2022
नर्मदा जयंती, नर्मदापुरम के बाद नर्मदा एक्सप्रेसवे घोषणा
होशंगाबाद: माँ नर्मदा जयंती के मौके पर मंगलवार को नर्मदापुरम में कार्यक्रम आयोजित हुए. सीएम शिवराज सपत्नीक कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्य कार्यक्रम के दौरान जलमंच पर पहुंचकर सीएम ने मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन और आरती की. इसके साथ ही, नर्मदा जी में 21,000 दीपदान भी किए गए. सुंदरता व सजावट देखने शहरवासी पहुंचे. सेठानी, कोरी, पर्यटन घाट सहित सभी घाटों को रोशनी लगाकर और रंगरोगन कर सजाया गया है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुर किए जाने की घोषणा की.
CM शिवराज बोले नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. ये अमरकंटक से गुजरात बॉर्डर तक बनेगा. इसके अलावा हर साल नर्मदापुरम गौरव दिवस मनाया. नर्मदा के तटों पर प्राकृतिक खेती होगी. खेती के लिए गोबर की खाद का उपयोग होगा.
नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर के प्रमुख चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है. मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगाए.
नर्मदापुरम नाम बदलने का नोटिफिकेशन जारी किया गया. स्टेशन में साइन बोर्ड के नाम बदले गए. बाद में सीएम बुदनी गए, जहां वे नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा जयंती पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन हुआ. नर्मदा नृत्य नाटिका, भक्ति गायन और लोकगायन की प्रस्तुति दी गई. सतर्कता के लिए ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं सरस्वतीघाट में नौका संचालन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है.