Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 February 2022

भारत ने श्रीलंका से दूसरा टी20 जीता, सीरिज 2-0 अजेय बढ़त

भारत दूसरा टी20 जीत

शिमला: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरिज पर कब्जा जमाया. दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से जीत हासिल की. तीन मैचो की सीरिज में 2-0 की अजेय बढ़त ली. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुकाबला खेला गया. श्रेयस अय्यर को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया. जबाब में भारत ने तीन विकेट खोकर और 17 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर(74*) ने सबसे अधिक रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.

श्रीलंका के पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11
भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा(कप्‍तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की प्‍लेइंग 11 - पाथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्‍का गुनाथिलाका, दिनेश चंडीमल, दासुन शनाका(कप्‍तान), चमिका करुणारत्‍ने, दुष्‍मंथ चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरू कुमार.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus