Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 February 2022

आईपीएल 2022 नीलामी, ईशान किसान पर बोली 15 करोड़

आईपीएल 2022 खिलाडी बोली

बेंगलुरु: आईपीएल ऑक्शन का पहला दिन खत्म हुआ. शनिवार को बेंगलुरु में कई खिलाड़ियों की बोली लगी. ईशान किशन सबसे महंगे प्लेयर बने, झोली में 15.25 करोड़ आए मुंबई इंडियंस ने खरीदा. इंदौर के आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा तो दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपये खर्च हुए. प्रीति जिंटा की पंजाब ने शाहरुख खान को 9 करोड़ में खरीदा. रविवार को फिर आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू होगा. जो खिलाड़ी आज नहीं बिक पाए हैं, उन्हें कल एक बार फिर मौका मिलेगा.

पहले दिन के ऑक्शन में सैकड़ों प्लेयर बिके. कुल 98 खिलाड़ियों पर बोली लगी. नीलामी की शुरुआत शिखर धवन से हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.

गुजरात टाइटन्स ने साई किशोर को 3 करोड़, राहुल तेवतिया को 9 करोड़ में खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अनकैप्ड ऑलराउंडर में रियान पराग के लिए 30 लाख से बोली शुरू हुई, जो 3.80 करोड़ रुपये तक गई. दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. अभिषेक के लिए 6.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीद लिया है. युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा. शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus