News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 February 2022
सीएम शिवराज-पीएम मुलाक़ात, बेतवा-केन योजना धन्यवाद
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी से गुरुवार को मुलाकात की. सीएम शिवराज ने पीएम का केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए धन्यवाद दिया. परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की उज्जैन-इंदौर आने का आमंत्रण दिया.
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री बोले मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है. केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है. इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर ज़मीन में सिंचाई होगी. 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार, इंदौर में 'वेस्ट टू वेल्थ' अंतर्गत गीले कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट व महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित किए जाने बावत हमारे सेल्फ हेल्प ग्रुप के 7 पोषण आहार प्लांटों के लोकार्पण का निवेदन पीएम से किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में बदलाव आएगा.
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर को 'नर्मदापुरम' और बाबई को 'माखन नगर' करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गई.