Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 February 2022

यूक्रेन पर रूस ने शुरू किया हमला, हजारो नागरिक फंसे

यूक्रेन पर रूस हमला

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले से दुनियाभर के देशो में खलबली. यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की, 25 मिनट तक चली चर्चा. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए ही कोई हल निकाले. यूक्रेन में कई भारतीय नागरिक फंसे. जो अपने वतन वापिसी का इंतजार कर रहे है. लगभग 18,000 भारतीय वहां फंसे हुए है. यूक्रेन में एयर स्पेस पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.

यूक्रेन पर रूस हमला

वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की उठ रही मांगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति(सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी भी इस बैठक में शामिल हुए. भारत सरकार की प्राथमिकता वहां फंसे भारतीयों, विशेषकर वहां पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सरकार पोलैंड के रास्ते भारतीयों को निकालेगी, सीधे यूक्रेन से एयरलिफ्ट करने पर भी चर्चा.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया और उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले और गोलीबारी की. रूसी टैंक और सैनिको ने यूक्रेन की राजधानी के अंदर प्रवेश कर लिया. यूक्रेन ने रूस पर पूर्ण युद्ध छेड़ने का भी आरोप लगाया. यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के साथ ही पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी भी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास किए तो ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे. हमले के बाद कई देश यूक्रेन के समर्थन में आ गए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus