News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 February 2022
पीएम संत रामानुजाचार्य की 216 फिट प्रतिमा का अनावरण
हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में शनिवार को वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा का अनावरण किया. रामानुजाचार्य(Ramanujacharya) 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक थे. उनकी 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है. प्रतिमा 'पंचधातु' से बनी है जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और यह दुनिया में बैठी अवस्था में सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है. पीएम मोदी ने कहा रामानुजाचार्य का जन्म दक्षिण में हुआ, लेकिन उनका प्रभाव पूरे भारत पर है. भारत में पहली बार समानता की बात करने वाले संत रामानुजाचार्य स्वामी को भारत के महान संतों में गिना जाता है. उनकी 1000वीं जयंती के मौके पर सहस्त्राबदी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
रामानुजाचार्य(Ramanujacharya) संत और समाज सुधारक थे. हैदराबाद के मुचिन्तल गांव में बनी वैष्णव संत रामानुजाचार्य की मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी(Statue of Equality) नाम दिया गया है. उनकी प्रतिमा वैष्णव संप्रदाय के संन्यासी त्रिदंडी चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम में लगाई गई है. इस मंदिर को बनाने में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगी है. मूर्ति के साथ-साथ परिसर में 108 दिव्यदेश भी बनाए गए हैं. ये 45 एकड़ के इलाके में फैली हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व, बसंत पंचमी का शुभ अवसर है. मैं आप सभी को बसंत पंचमी की विशेष शुभकामनाएं देता हूं. मां शारदा के विशेष कृपा अवतार श्री रामानुजाचार्यजी की प्रतिमा इस अवसर पर स्थापित हो रही है. ये प्रतिमा उनके ज्ञान, वैराग्य और आदर्शों की प्रतीक है. हमारे यहां अद्वैत भी है, द्वैत भी है. और, इन द्वैत-अद्वैत को समाहित करते हुये श्रीरामानुजाचार्य जी का विशिष्टा-द्वैत भी है. आज देश में एक ओर सरदार साहब की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' एकता की शपथ दोहरा रही है, तो रामानुजाचार्य जी की 'स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी' समानता का संदेश दे रही है.