News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 January 2022
मप्र में पंचायतो को प्रशासकीय अधिकार वापिस दिए
भोपाल: सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों को प्रशासकीय अधिकार वापिस दिए. मध्य प्रदेश में अब पूर्व सरपंच और सचिव विकास कार्यो के लिए राशियों का आहरण कर सकेंगे. श्री चौहान ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के पूर्व सरपंच और पंचों को संबोधित किया. पंचायत चुनाव टलने से पहले 6 जनवरी 2022 को पूर्व सरपंच(प्रधान) की प्रशासकीय समिति से वित्तीय अधिकार वापस ले लिए गए थे. रुके विकास कार्यों के कारण अब राज्य शासन ने एक बार फिर अब तक काम कर रहे जनप्रतिनिधियों को पुनः प्रशासनिक अधिकार सौंप दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर मध्यप्रदेश में आ चुकी है. तेजी से कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. लेकिन इसका मुकाबला जनता के साथ मिलकर करना है. अब प्रशासकीय समिति के सभी पूर्व के चुने हुए पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के सदस्य जिला क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्य के रूप में कार्य करेंगे.