Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 January 2022

गणतंत्र दिवस सीएम शिवराज ने इंदौर में फहराया तिरंगा

सीएम इंदौर फहराया तिरंगा

इंदौर: 73वें गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने तिरंगा फहराया. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर नेहरू स्टेडियम को सुंदर रूप में तैयार किया गया था. परेड की सलामी लेने के साथ-साथ ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया. बीएसएफ बैंड की धुन के साथ ही समारोह में आकर्षक मार्चपास्ट निकाला गया. प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

परेड में जिला पुलिस बल, पीटीसी होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा भी परेड निकाली गई. पूरे ग्राउंड में राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को झांकियों में दर्शाया गया. आवासी योजना, नगर विकास, जल संरक्षण सहित एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत की झांकी प्रस्तुत की गई.

इस दौरान कईं घोषणाएं भी की. पंचायत चुनाव कब होंगे बताया. नौकरी और किसानों को लेकर कही बात. 2 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य और 2 लाख नौकरियों के अवसर पैदा करने के लिए उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही. प्राकृतिक आपदा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि जल्द ही किसानों के खातों में आएगी. पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी हम जल्द ही किसानों के खातों में डालेंगे. हम नशा मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिए संकल्पित होकर प्रयास करें. गांव, शहर, कस्बे में हम प्रयास करें कि अधिक से अधिक लोग नशा मुक्त हो जाएं. हम पिछड़े वर्ग के कल्याण हेतु भी प्रतिबद्ध हैं, प्रदेश मे पंचायत चुनाव पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के बाद ही कराए जाएंगे. सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए हमने सवर्ण आयोग बनाया है. सामान्य वर्ग हेतु 10% आरक्षण लागू किया जा चुका है.

भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई ने तिरंगा फहराया परेड की सलामी ली. राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को संदेश दिया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus