News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 January 2022 Updated: Jan. 13
कोरोना तीसरी लहर, सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रद्द
भोपाल: कोरोना की तीसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश के स्कूलों में होने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द किया गया. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम था. कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 12 जनवरी को स्कूलों में होने वाला सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
सीएम शिवराज ने जनता से अपील की है कि वो घर पर रहें सुरक्षित रहें. वहीं सूर्य नमस्कार करें. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते रहे. सीएम प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करते हैं और बुधवार को वो खुद भी घर पर ही सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करेंगे.
स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आयोजन की तैयारी की गई थी. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे. इसलिए मंगलवार देर रात सरकार ने स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जो लगातार बढ़ती जा रही है.