News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 January 2022
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनिट रूका काफिला
जालंधर: पंजाब में खतरे में डाली प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी. पीएम का काफिला पाकिस्तान बार्डर के पास फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा. किसान विरोध प्रदर्शन के कारण फिरोजपुर के हुसैनीवाला वार्डर पर फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रुका रहा. इतनी देर तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूले रहे. पीएम की प्रस्तावित रैली को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया.
हल्की बारिश के बीच रोड को आगे से प्रदर्शनकारियों ने ब्लाक कर रखा था. सुरक्षा के दृष्टिगत यहां से प्रधानमंत्री बठिंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि कुछ ही मिनटों में स्थानीय पुलिस ने पीएम के लिए रास्ता बनाया.
पीएम मोदी बोले- अपने सीएम को थैक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
बता दें कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली करनी थी. इसे लेकर विशाल पंडाल सजाया गया था. यहां 50000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. सुबह से जारी बारिश के कारण पीएम मोदी बठिंडा में हेलिकाप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से फिरोजपुर रवाना हुए.
पीएम की सुरक्षा में चूक के आरोपों पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लौटकर जाना पड़ा इसके लिए हमें खेद है. उन्होंने बताया कि रात को प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटा दिया गया था. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की बात गलत है. पीएम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी के नेता इस मामले पर राजनीति न करें. मामले पर बेवजह राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैं किसानों पर लाठियां नहीं चला सकता हूं. अपनी सफाई पेश करने के दौरान उन्होंने कहा कि अगर कुछ है तो हम जांच कराएंगे.