News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 January 2022
नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस(Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया. होलोग्राम का सटीक प्रभाव पैदा करने के लिए उस पर नेताजी की 3D तस्वीर लगाई गई है. होलोग्राम प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी है. जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा भी लगेगी. इंडिया गेट पर जॉर्ज पंचम की जगह नेताजी बोस की मूर्ति लगेगी, पीएम मोदी ने पहली झलक दिखाई. नेताजी की जयंती अब पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी. देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
देश में गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज हो गया है. 26 जनवरी पर राजपथ पर पहली बार 75 एयरक्राफ्ट और 17 जगुआर का शौर्य प्रदर्शन रिहर्सल जारी. इस साल यह समारोह एक दिन पहले यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ शुरू हुआ है. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड की आज फुल ड्रेस रिहर्सल चली. दिल्ली की सर्द सुबह में भी ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
अंग्रेज प्रोफेसर की एक नस्लीय टिप्पणी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्रांतिकारी बना दिया था. बंगाल में नेताजी की 125वीं जयंती पर बवाल हुआ. कार्यक्रम के दौरान टीएमसी-भाजपा समर्थक भिड़े, एक-दूसरे पर लाठियां भांजी. सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने कहा, जिन्होंने भारत की धरती पर पहली आज़ाद सरकार को स्थापित किया था, हमारे उन नेताजी की भव्य प्रतिमा आज डिजिटल स्वरूप में इंडिया गेट के पास स्थापित हो रही है. कभी भी स्वतंत्र भारत के सपने का विश्वास मत खोना, दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत को झकझोर सके. आज हमारे सामने आज़ाद भारत के सपनों को पूरा करने का लक्ष्य है. हमारे सामने आज़ादी के सौंवे साल से पहले नए भारत के निर्माण का लक्ष्य है. आज़ादी के अमृत महोत्सव का संकल्प है कि भारत अपनी पहचान और प्रेरणाओं को पुनर्जीवित करेगा. ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद देश की संस्कृति और संस्कारों के साथ ही अनेक महान व्यक्तित्वों के योगदान को मिटाने का काम किया गया. हमें नेताजी सुभाष की 'Can Do, Will Do' स्पिरिट से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है. 21 अक्टूबर 2018 का वो दिन भी नहीं भूल सकता जब आजाद हिंद सरकार के 75 वर्ष हुए थे. लाल किले में हुए विशेष समारोह में मैंने आजाद हिंद फौज की कैप पहनकर तिरंगा फहराया था. वो पल अद्भुत है, अविस्मरणीय है.
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि नेताजी की 125वीं जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाने का निर्णय मोदीजी ने लिया है. ये प्रतिमा देश की आने वाली पीढ़ियों को पराक्रम, देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी. ये प्रतिमा देश के करोड़ों लोगों के मन के भाव की अभिव्यक्ति होगी.