Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 January 2022

अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ज्योति में विलय

अमर जवान ज्योति विलय

नई दिल्ली: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक(National War Memorial) में अमर जवान ज्योति की लौ विलय की गई. आज से इंडिया गेट पर ये ज्योति नहीं दिखेगी. इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से अमर जवान ज्योति जल रही थी. अमर जवान ज्योति की लौ को एक साथ मिलाने के लिए खास मशाल का इस्तेमाल किया गया. करीब आधे घंटे की खास रस्म निभाई गई. इस सैन्य समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण ने की.

अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जो कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे. इस युद्ध में भारत की जीत हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन किया था, जहां ग्रेनाइट के पत्थरों पर 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ही एकमात्र स्थान है जहां सैनिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि अमर जवान ज्योति के पास सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगेगी. 23 जनवरी को नेताजी की हालोग्राम मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. यह मूर्ति तब तक रहेगी जब तक असली मूर्ति तैयार नहीं हो जाती. इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम भी 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी को शुरू होगा. 23 जनवरी 2022 को नेताजी की जयंती का शताब्दी समारोह है और उस दिन एक बड़े समारोह का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus