Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 July 2022

सीबीएसई टर्म-2 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने टर्म 2 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. 10वीं का रिजल्ट कक्षा 12वीं रिजल्ट के बाद जारी किया गया है. बता दें 10वी में इस बार त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा देखने को मिला है. यहां कुल 99.68 छात्र पास हुए हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली और ईस्ट दिल्ली का रिजल्ट पिछली बार से कम देखने को मिला है. पूर्वी दिल्ली कक्षा 10वीं का रिजल्ट 86.96 है, जबकि वेस्ट दिल्ली का रिजल्ट 85.94 है.

दसवीं कक्षा में भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21%. लड़कों का रिजल्ट 93.80%. ट्रांसजेंडर उम्मीदवार छात्र 90%.

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस) की स्टूडेंट हैं. 12वीं में त्रिवेंद्रम 98.83 फीसदी, बेंगलुरु 98.16, चेन्नई 97.79 फीसदी, पूर्वी दिल्ली 96.29 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली 96.29 फीसदी, अजमेर 96.01 फीसदी रहा है.

छात्र रिजल्ट www.cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in, digilocker.gov.in पर चेक कर सकते है. बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड का उपयोग करके उपर्युक्त वेबसाइटों से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालाकि, सीबीएसई परिणाम 2022 की तारीख और समय के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ने कहा था कि सीबीएसई के नतीजे तय समय पर जारी किए जाएंगे.

सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक चली थीं. उसके बाद, जांच में 45 दिन का समय लगता है. 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्र सीजीपीए को लेकर चिंतित हैं, बता दें बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को परसेंटेज के बजाए सीजीपीए देता है. सीजीपीए का परसेंटेज निकालने के लिए 9.8 से गुणा कर दें, परसेंटेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

छात्र ग्रेड मार्क्स को लेकर कंफ्यूज हैं, बता दें A से D ग्रेड तक छात्र पास माने जाते हैं, वहीं E ग्रेड आने पर संबंधित विषय में फेल माना जाता है. यदि आपके दो से अधिक विषयों में E ग्रेड हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus