Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 July 2022

मप्र से महाराष्ट्र जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 की मौत

बस दुर्घटना 13 मौत

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में दर्दनाक बस हादसा हुआ. इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी. जिले के खलघाट पर हुए हादसे में 13 यात्रियों की मौत, किसी को नहीं बचाया जा सका. यात्रियों से भरी बस पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी. हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है. सोमवार की सुबह लगभग 10.15 बजे ये हादसा हुआ. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम(एमएसआरटीसी) की बस एमएच-40-एन-9849) पुल से 100 फिट नीचे नदी में गिरी.

नदी में गिरी बस को क्रेन की मदद से निकाला गया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने मप्र के सीएम शिवराज से बचाव और राहत कार्यों पर चर्चा की. दुर्घटना के कारणों की जांच मप्र पुलिस द्वारा की जा रही है.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन(आगरा-मुंबई रोड) का यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है. अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त(राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

सीएम शिवराज ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों के इलाज का पूरा खर्च देने की भी घोषणा की है. यात्रियों में जलगांव, पुणे, नंदुरबार और राज्य के अन्य स्थानों के निवासी हैं, जबकि मृतकों में अब तक 4 पुरुषों और 4 महिलाओं सहित 8 लोगों की पहचान हो चुकी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus