News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 July 2022
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, 6 घंटे ईडी पूछताछ
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी ने मंगलवार को 6 घंटे तक सवाल पूछे. कल फिर से पूछताछ होगी. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की. सोनिया गांधी से दो दिनों में अब तक करीब 55 सवाल पूछे गए. उनसे ऐसे ही सवाल पूछे गए जो राहुल गांधी से पूछे गए थे. पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देश में प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी किंग्सवे पुलिस कैंप से बाहर निकले. राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया था.
दिल्ली पुलिस के जवान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे. दिल्ली पुलिस ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि हम कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. नागपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया से पूछताछ को गलत बताया है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो यह सब हतोत्साहित करने के लिए कर रहे हैं. वो कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और CBI और ED का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हम लोग जनता की समस्याओं के खिलाफ लड़ रहे हैं और वे हमें झुकाना चाहते हैं लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं.
ईडी सवाल: 1- एजीएल में कितने डायरेक्टर हैं और उनकी हिस्सेदारी कितनी है? 2- एजीएल में आप किस पद पर थीं? 3- आप यंग इंडिया से कैसे जुड़ीं? 4- फंड कांग्रेस का, शेयर आपके नाम पर कैसे? 5- यंग इंडिया का काम क्या है? 6- ऐजीएल का टेकओवर कब और कैसे? 7- एजीएल का शेयर किस आधार पर दिए गए? 8- एजीएल को दिया लोन बैलंस शीट में क्यों नहीं दिखाया? 9- 90 करोड़ का लोन देने का फैसला करने वाली बैठक में आप मौजूद थीं?