News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 June 2022
मप्र चुनाव बीजेपी 16 में से 13 मेयर उम्मीदवार किए घोषित
भोपाल: भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने भोपाल सहित 13 नगर निगमों के महापौर पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य की राजधानी भोपाल से भाजपा ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए पूर्व पार्षद मालती राय को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश भाजपा द्वारा मंगलवार को सूची जारी की गई. भोपाल से भाजपा ने कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार पूर्व महापौर विभा पटेल के सामने पूर्व पार्षद मालती राय को मैदान में उतारा है. जबलपुर से डॉ जितेंद्र जामदार को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल तथा देवास से गीता अग्रवाल को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया है. भोपाल, जबलपुर सहित प्रदेश के 13 नगर निकायों में महापौर पद की उम्मीदवार तय किए गए हैं.
मध्य प्रदेश में 347 नगर पालिका के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं. छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा, जबकि 214 स्थानीय निकायों के लिए मतदान 13 जुलाई को होना है. पंचायत चुनाव के विपरीत ये चुनाव पार्टी के आधार पर होंगे. पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को होगी जबकि दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होनी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून, नामांकन पत्रों की जांच 20 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून है.
मप्र बीजेपी मेयर उम्मीदवार
सिंगरौली – चंद्रपाल विश्वकर्मा
सागर – संगीता तिवारी
रीवा – प्रमोद व्यास
सतना – योगेश ताम्रकार
जबलपुर – जितेंद्र जामदार
कटनी – ज्योति दीक्षित
भोपाल – मालती राय
छिंदवाड़ा – अनंत धुर्वे
खंडवा – अमृता यादव
उज्जैन – मुकेश टटवाल
बुरहानपुर – माधुरी पटेल
देवास – गीता अग्रवाल
बीजेपी महापौर पद के 16 में से 13 कैंडिडेट घोषित, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर पर पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं.
पार्टी ने 60 साल से अधिक के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है.
इसके साथ ही किसी सांसद या विधायक के रिश्तेदार को भी टिकट नहीं दिया गया है.
वही भोपाल में सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की, अग्निपथ योजना के जवानों को मध्य प्रदेश पुलिस में प्राथमिकता देंगे.