Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 June 2022

भारत ने चौथा मैच जीता, टी20 सीरिज 2-2 से बराबर

भारत-अफ्रीका सीरिज बराबर

राजकोट: राजकोट में टीम इंडिया का कमाल, अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 82 रनों से हराया. 5 मैचो की सीरीज़ में 2-2 से बराबरी की. मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया के लिए हर मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. विशाखापट्टनम में मेहमान टीम को 48 रनों से धूल चटाकर भारत ने सीरीज को जिंदा रखा था.

दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक कहर बनकर टूटे हैं. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए हैं, जिसमें सबसे अहम योगदान हार्दिक और दिनेश की जोड़ी का रहा है. भारतीय कप्तान ऋषभ पंत लगातार चौथी बार टॉस हारे हैं. कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्ध शतक जड़ते हुए 55 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाये. दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने अंत के ओवर में मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर खातिरदारी की. भारत ने अफ्रीका को 82 रनों से हराया. इंदौर के आवेश खान ने 4 विकेट झटके.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत- ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), रसी वान डर डुसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्त्जे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus