Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 June 2022

मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्राफी विजेता बनी

मप्र रणजी ट्राफी विजेता

भोपाल: मध्य प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती. टीम ने जीत का इतिहास रचा. 41 बार की चैंपियन मुंबई टीम को 6 विकेट से मात दी. एमपीसीए ने विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया.

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2022 फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने के बाद 374 रन बनाए थे. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार(122), यश दुबे(133) और शुभम शर्मा(116) रन की बदौलत 536 रन बनाए और 162 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपी की शुरुआत सलामी जोड़ी हिमांशु मंत्री और यश दुबे ने की. इसके बाद दूसरी पारी में मुंबई की टीम 269 रनों पर सिमट गई. इस तरह मध्य प्रदेश को 108 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बता दें कि मध्य प्रदेश की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है. ऐसे में उसने 67 साल का सूखा खत्म करते हुए रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया. 23 साल पहले यानी 1998-99 में मध्‍यप्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी. तब टीम के कप्‍तान चंद्रकांत पंडित ही थे. मगर तब मध्‍यप्रदेश को कर्नाटक के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. आदित्‍य श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व वाली मध्‍यप्रदेश ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता. मध्‍यप्रदेश की जीत का बड़ा श्रेय कोच चंद्रकांत पंडित को दिया जा रहा है. मध्‍यप्रदेश रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली 20वीं टीम बनी. अब तक केवल 8 टीमों ने एक बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है. वहीं 12 अन्‍य टीमों ने कई बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus