Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 June 2022

मोदी सरकार 17 फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि

न्यूनतम समर्थन मूल्य वृद्धि

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने किसानो को खुशखबरी दी. 17 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) में वृद्धि की. धान का मूल्य 100 रु प्रति कि्वंटल बढ़ा. इस बार एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि तिल(523 रुपये प्रति क्विंटल) की गयी. दाल और खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों के तहत सरकार ने दलहनी व तिलहनी फसलों के एमएसपी में 300 रुपये से लेकर 523 रुपये प्रति क्विंटल की जबरदस्त वृद्धि की है.

सरकार ने वर्ष 2022-23 के खरीफ सीज़न की फसलों में वृद्धि करने की बुधवार को घोषणा की और कहा कि वह किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुनी कीमत दिलाने के लिए कटिबद्ध है. एमएसपी में वृद्धि करने के प्रस्ताव में धान के मूल्य में 100, मूंग में 480 और सूरजमुखी में 385 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि स्वीकृत एमएसपी किसानों को उनकी फसल के लागत मूल्य का कम से कम डेढ़ गुना दाम दिलवाने के सरकार के सैद्धांतिक फैसले के अनुरूप है. एमएसपी को फसल की लागत से 50 से 85 प्रतिशत तक ऊंचा रखा है.

सामान्य ग्रेड के धान का मूल्य 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2040 रुपये तथा ए ग्रेड के धान का मूल्य इतनी ही वृद्धि के साथ 2060 रुपये निर्धारित किया गया है. ज्वार(संकर) 232 रुपये बढ़ाकर 2970 और ज्वार मालदानी इतनी ही वृद्धि के साथ 2990 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है. बाजरा और रागी के एमएसपी को क्रमश: 100 और 201 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2350 और 3578 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. मक्का के एमएसपी में 92 रुपये की वृद्धि कर इसे 1962, अरहर में 300 रुपये की वृद्धि कर इसे 6600, मूंग में 480 की वृद्धि कर इसे 7755 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द में 300 रुपये की वृद्धि कर इसका 6600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus