News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 June 2022
पीएम ने शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का किया उद्घाटन
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का शुभारंभ किया. ओलंपियाड का पहली बार भारत में आयोजन हो रहा है. भारत में जिस खेल का जन्म हुआ था, उसी खेल का ओलंपियाड पहली बार भारत में होने जा रहा है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ(FIDE) ने शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले की शुरुआत की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2022 के दौरान तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जाएगा.
रंगारंग कार्यक्रम के बीच फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने मशाल को प्रधानमंत्री को सौंपी, जिसे प्रधानमंत्री ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को दिया. तय किया गया की प्रत्येक शतरंज ओलंपियाड खेल के लिए टॉर्च रिले भारत से ही शुरू हुआ करेगी. भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व, अमृत महोत्सव मना रहा है, तो ये चेस ओलंपियाड मशाल भी देश के 75 शहरों में जाएगी.
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे. 1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है. इस ओलंपियाड में लगभग 190 देशों के 2000 खिलाड़ी एक ही छत के नीचे खेलते हुए नजर आएंगे.