News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 March 2022
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में दीपोत्सव कार्यक्रम रचा कीर्तिमान
उज्जैन: देशभर में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही. महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवरात्रि के मौके पर 21 लाख दीप जलाए गई दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की 5 सदस्यीय टीम भी मौजूद रही. टीम ने इसे दीपों का सबसे बड़ा प्रदर्शन(लार्जेस्ट डिस्प्ले आफ आयल लैंप) करार देकर उज्जैन का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया है. सीएम शिवराज सिंह ने सबसे पहले पत्नी साधना सिंह के साथ 11 दीपक जलाए. महाशिवरात्रि(Mahashivratri) के अवसर पर 'शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव' मनाया गया. 8 बजे तक घाटों पर पहुंचने वाले सभी मार्ग बंद रहें. शिप्रा(Shipra River) के अलग-अलग घाटों सहित पूरे शहर में 21 लाख दीपक प्रज्ज्वलित किए.
शाम 6.30 बजे सायरन बजते ही दीप प्रज्वलन शुरू हुआ. आधे घंटे के भीतर दीये जलाए गए. इनमें से 12 लाख दीप क्षिप्रा नदी के तट पर 10 मिनट में जलाए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य रखा गया. महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ा. बड़ी संख्या में लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रबंध समिति से मिले आंकड़ों के अनुसार दोपहर 2.30 बजे तक 1.50 लाख लोगों ने दर्शन कर लिए थे.
बता दें कि अब तक दीप जलाने का रिकॉर्ड राम जन्मभूमि अयोध्या के नाम दर्ज था. दिवाली पर अयोध्या में 9 लाख दीये जलाए गए थे. भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन ने आज शिवरात्रि पर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा. उज्जैन के रामघाट पर 14 लाख दीए जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया. महाकाल मंदिर में 51 हजार दीये, मंगल नाथ मंदिर में 11000 दीये, काल भैरव मंदिर और घाट पर 10,000 दीये, गढ़कालिका मंदिर में 1100 दीये, सिद्धवट मंदिर और घाट पर 6000 दीये, हरसिद्धि मंदिर में 5000 दीये, टावर चौक पर 1 लाख दीये और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी 2 लाख दीपक जलाए. पूरे उज्जैन में 21 लाख दिए जलाए गए.
दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे.