News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 March 2022
दो साल बाद अमरनाथ यात्रा को मंज़ूरी, 30 जून से प्रारंभ
जम्मू: कोरोना पाबंदी के 2 साल बाद भक्तो को यात्रा की सौगात मिली. अमरनाथ यात्रा 30 जून से सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी. श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. यात्रा 43 दिनों तक चलेंगी. रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित परिचालन आज से शुरू हुआ.
बाबा अमरनाथ का शिवलिंग एक गुफा में स्वतः: निर्मित होता है. अमरनाथ की गुफा 11 मीटर ऊंची है. समुद्रतल से 13,600 फुट की उंचाई पर स्थित है. अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं. हेल्थ की भी जांच होती है. कहा जाता है कि बाबा बर्फानी का दर्शन करना भाग्य की बात होती है. आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सावन महीने तक पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए यहां हर साल लाखों लोग आते हैं.
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले 2019 में अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था, जबकि पिछले 2 वर्षों में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण केवल एक प्रतीकात्मक यात्रा हुई थी.