Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 March 2022

उर्स राष्ट्रविरोधी विचार व्यक्त, कव्वाली गायक पर केस दर्ज

कव्वाली गायक केस दर्ज

भोपाल: कव्वाली गायक पर पुलिस ने केस दर्ज किया. रीवा में राष्ट्रविरोधी विचार व्यक्त किए थे. उर्स के दौरान हिंदुस्तान के खिलाफ कानपुर के कव्वाल शरीफ परवाज(नवाज शरीफ) ने जहर उगला था. मध्य प्रदेश पुलिस की टीम गिरफ्तार करने कानपुर पहुंचीं थी. रीवा पुलिस ने मामला दर्ज किया.

केस दर्ज होते ही कव्वाल के सुर बदले मामले पर सफाई दी बोला- दिल में बसते हैं मोदी-योगी-शाह. कव्वाल ने वीडियो जारी किया, मोदी-योगी और अमित शाह मेरे दिल में बसते हैं, मैंने उनके लिए नहीं कहा था. मैंने कोई गलत बात नहीं की. किसी की तरफ इशारा नहीं था. इशारा गरीब नवाज की तरफ था.

रीवा SSP नवनीत भसीन ने बताया कि विकास गुप्ता की रिपोर्ट पर मनगवां थाने में शरीफ परवाज सहित उर्स कमेटी के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मीडिया पर कव्वाल नवाज शरीफ विवादित वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कव्वाल विवादित बातें कहता नजर आ रहा है. वो कह रहा है कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं... मगर है कौन, कौन हैं. अगर गरीब नवाज(अजमेर दरगाह) चाह लें न, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था. ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं, तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं. जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा.

वीडियो वायरल होने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कव्वाल को चेतावनी दी थी. कहा कव्वाल से निवेदन है कि डोगरी, दादरा, ख्याल कुछ भी गाएं, लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल ही निकाल दें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus