News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 March 2022
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2022-23 का बजट किया पेश
भोपाल: राज्य के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में साल 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत देने की कोशिश की गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पेश किया गया. बजट में जो नई योजनाएं लॉन्च की गई हैं, उन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. जनता के सुझावों से बजट बना. राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया. मप्र में पहली बार बच्चों के लिए 57,803 करोड़ रुपये का अलग बजट.
बजट भाषण में वित्तमंत्री देवड़ा ने जॉब-इंडस्ट्री, खेती-किसानी, एजुकेशन समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही है. जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है- बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कविताओं के जरिए रखी अपनी बात. करीब डेढ़ घंटे के बजट भाषण में आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आमदनी और खर्च का ब्यौरा पेश किया.
बजट मुख्य अंश
MBBS की सीटें बढ़ाकर 2035 से 3250 कर दी गईं
CM राइज योजना के तहत 360 नए स्कूल खोले जाएंगे
प्रतिभाशाली बच्चों के लिए प्रखर योजना की शुरुआत होगी
प्रदेश में नर्सिंग की 50 सीटें बढ़ाकर 320 कर दी गई है
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार
प्रदेश में 13,000 शिक्षकों की भर्ती होगी
निजी क्षेत्रों में 41 हजार जॉब मिलेंगी
रोजगार के लिए कर्ज दिया जाएगा
6,000 पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी
प्रदेश में कुल 46 नए ITI खुलेंगे
कृषि निर्यात योजना के साथ ही एक उत्पाद एक जिले के लिए काम होगा
सरकार उद्यानकी फसलों की भंडारड़ क्षमता बढ़ाएगी
18650 करोड़ की नई माइक्रो सिंचाई योजना शुरू होगी
मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना को आगे बढ़ाया जाएगा
मुख्यमंत्री पशुपालन योजना की शुरूआत होगी
बिजली बिल पर 25,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान
जैविक खेती के लिए प्रयोजन और किसानों की बेहतरी के लिए 1,001 करोड़ रुपए बैंक निवेश होगा
दुग्ध उत्पादन योजना के लिए 1050 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है
एससी-एसटी और ओबीसी महिलाओं के स्वरोजगार के लिए समूहों को 2000 करोड़ की बैंक क्रेड़िट
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपए का प्रावधान
PM आवास योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान, 31 लाख लोगों को मिलेगा मकान
सागर, शाजापुर, उज्जैन में सोलर प्लांट लगेंगे
भोपाल के बगरोदा और बेरसिया में उद्योग पार्क स्थापित किए जाएंगे. खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी
भोपाल का ताजमहल, रीवा का गोविंदगढ़, छतरपुर का राजगढ़ पैलेस निजी निवेशकों को दिया जाएगा
इंदौर के पास मोहना औद्योगिक क्षेत्र में 1000 करोड़ का निवेश तय, 5000 को मिलेगा रोजगार
तेंदुपत्ता संग्राहकों को लाभांश की राशि 70% से बढ़ाकर 75% करने का फैसला किया है
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 217 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा आज पेश बजट सिर्फ झूठ और गुमराह का पुलिंदा है, यह जनता को धोखा देने वाला बजट है, इसमें सिर्फ़ काग़ज़ी प्रावधान किये गये है, आगामी चुनावो को देखते हुए एक बार फिर झूठे सपने दिखाए गये हैं.