Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 March 2022

मध्य प्रदेश विधि कालेज के प्रोफेसर पर उत्पीडन का केस दर्ज

विधि कालेज प्रोफेसर केस

भोपाल : राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. आरोप लगा प्रोफेसर 200 से ज्यादा छात्राओं से गंदी हरकत कर चूका है. तपन मोहंती भोपाल के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्राओ ने शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी विजय कुमार ने मोहंती का इस्तीफा ले लिया है. एनएलआईयू के छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से शिकायत की थी. मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई है.

आरोप लगाया गया है आरोपी पिछले 20 साल से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. अब तक 200 से ज्यादा छात्राओं के साथ गंदी हरकत कर चुका है. वह लडकियों को परीक्षा में अच्छे नंबर देना का लालच देकर उनको मजबूर करता है. सेक्सुअल हैरेसमेंट के तहत मामला दर्ज किया है. स्टूडेंट्स बार एसोसिएशन से जुड़े छात्रों ने एक मीडिया संस्थान को सबूत के आधार पर आरोपी प्रोफेसर के बारे में डिटेल में जानकारी दी. पहले कई छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन में उसकी पहुंच ऊपर तक होने की वजह से वह हर बार बच जाता था. प्रोफेसर फर्स्ट ईयर से ही छात्राओं पर गंदी नजर रखने लगता था.

लड़कियों ने पुलिस को आरोपी के सारे डिजिटली सबूत टेक्स्ट मैसेज से लेकर वीडियो कॉल सौंपे. दो छात्राओं के बाद अब एक-एक करके तमाम लड़कियां उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus