News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
07 March 2022
सारेगामापा शो विजेताओ की घोषणा, शरद सेकंड रनरअप
गंजबासौदा: संगीत का त्योहार 2022 का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा का समापन हुआ. जीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा 2022(sa re ga ma pa 2022) के विजेताओ की घोषणा की गई. वेस्ट बंगाल की उन्नीस वर्षीय नीलांजना रे(neelanjana ray) सीजन की विजेता बनी. उन्हें ₹10 लाख की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी दी गई. राजश्री बाग(Rajshri bag) पहली रनरअप बनी. राजश्री बाग ने ₹5 लाख की राशि अपने नाम की.
मध्य प्रदेश के गंजबासौदा शहर के शरद शर्मा की आवाज का शो में जादू छाया, सारेगामापा के सेकंड रनरअप बने. शरद ने अपनी आवाज और गायकी के जादू से सभी को प्रभावित किया. शरद ने शो में 3 लाख रू की राशि जीती. शरद इस मुकाबले में टॉप थ्री विजेताओ में शामिल रहे. शरद ने 7 वर्ष की उम्र से ही ढोलक, तबला और बैंजो सीखा और बाद में गायकी शुरू की.
आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए गए, गायन रियलिटी शो को विशाल ददलानी(vishaldadlani), शंकर महादेवन(shankar mahadevan) और हिमेश रेशमिया(himesh reshmiya) ने जज किया था. शो के फिनाले एपिसोड में उदित नारायण और शिल्पा राव को स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. रियलिटी शो की शुरुआत 8 पुरुष और 8 महिला प्रतिभागियों के साथ हुई थी. शो में नीलांजना रे, राजश्री बाग, शरद शर्मा, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत और संजना भट्ट टॉप 6 फाइनलिस्ट में थे.
विजेता नीलांजना ने अपनी ट्राफी पाने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "आज मै बहुत खुश हु, और आज मै लोगों के प्यार और सपोर्ट के कारण ही यहाँ तक पंहुच पाई हूँ. मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा मोमेंट है, जो मुझे काफी अविश्वश्नीय सा लग रहा है. सा रे गा मा पा बहुत ही रोचक अनुभव रहा है. बहुत कुछ है, जो मुझे हमारे जजेज़ और अन्य जूरी सदस्यों से सीखने को मिला है, यहाँ तक की मेरी यात्रा बहुत ही उत्साहजनक रही".