News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 May 2022
केदारनाथ धाम कपाट 6 माह बाद श्रद्धालुओं को खोले गए
केदारनाथ: चारधाम यात्रा 2022 फिर से 2 साल बाद प्रारंभ हुई. केदारनाथ धाम बाबा के पट छह माह बाद खुले, बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े. मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे. श्रद्धालु लंबे समय से यात्रा शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. कोरोना की वजह से यात्रा बंद थी. अक्षय तृतीया के मौके पर यानी 3 मई को चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है.
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंच गई. इसके बाद धाम के कपाट खुल गए. हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक के 21 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर भारी तादाद में श्रद्धालु है.
इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी है. अब केदारनाथ में रोजाना 12,000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. हजारों की संख्या में लोग केदारनाथ धाम पहुंच गए. इससे वहां की व्यवस्था चरमरा गई. श्रद्धालुओं से भरा धाम, होटल फुल, यात्री गौरीकुंड में आगे बढ़ने से रोके गए.
ऐसी मान्यता है कि बाबा केदारनाथ जगत कल्याण के लिए छह महीने समाधि में रहते हैं. कपाट बंद होने के अंतिम दिन चढ़ावे के बाद सवा कुंतल भभूति चढ़ाई जाती है. कपाट खुलने के साथ ही बाबा केदार समाधि से जागते हैं. इसके बाद वह अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. अलग-अलग रंगों में बाबा केदारनाथ के दर्शन होते है.
केदारनाथ के कपाट खुलने के 2 दिन बाद 8 मई को बद्रीनाथ मंदिर कपाट खोल दिया जाएगा. श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15,000, श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 12,000, श्री गंगोत्री धाम में 7,000 और श्री यमुनोत्री धाम में 4,000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे.