News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 May 2022
खरगोन प्रशासन त्यौहार आदेश, कर्फ्यू में 9 घंटे ढील
खरगोन: प्रशासन ने 2 और 3 मई को कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की. अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती त्योहारों के मद्देनजर लिया गया फैसला. दोनों समुदाय की बैठक के बाद शहर में कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है. बाद में खरगोन प्रशासन ने बदला फैसला, सोमवार को कर्फ्यू में नौ घंटे की ढील दी.
रविवार एक मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक छूट रही. इस दौरान सभी दुकानें खुलने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन पेट्रोल पंप केरोसिन वितरण पर रोक रहेगी. अपर कलेक्टर सुमेर सिह मुजाल्दे ने आदेश दिए.
गत 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. 14 अप्रैल से स्थानीय प्रशासन प्रतिदिन कुछ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दे रहा है. ढील की अवधि के दौरान दूध, सब्जी, दवाइयों की दुकानें खोलने की अनुमति है लेकिन धार्मिक स्थलों को बंद रखने को कहा गया है.
मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर देश भर में मंगलवार को मनाया जाएगा.